Sunday, January 11, 2026

विद्यार्थियों को कौशल आधारित व रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करें शिक्षक: रोहित ठाकुर

चौपाल विद्यालय में शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वीरवार देर सायं पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के शताब्दी समारोह एवं एल्युमिनी मीट के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों प्रदर्शनी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार पूर्व विद्यार्थियों एवं स्थानीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय चौपाल क्षेत्र की शिक्षा का आधार स्तंभ रहा है और यहां से अनेक विद्यार्थियों ने राज्य व देश स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों को कौशल आधारित और रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करें ताकि आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर और सक्षम बन सके।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1947 में प्रदेश की साक्षरता दर मात्र 7 प्रतिशत थीए जो आज बढक़र 99.30 प्रतिशत हो गई है,ृ जो देश में हिमाचल प्रदेश को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 15,000 विद्यालय तथा 133 महाविद्यालय संचालित हैं।


चौपाल क्षेत्र में शिक्षा के समग्र विकास हेतु 3 करोड़ स्वीकृत
रोहित ठाकुर ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के समग्र विकास के लिए हाल ही में 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने  कहा कि विद्यालय की सभी मांगों पर शीघ्र ही विशेष बैठक आयोजित की जाएगी ताकि बजट के अनुरूप उन मांगों को पूरा किया जा सके। जो मांगें बड़ी वित्तीय जरूरत से जुड़ी हैं, उन्हें आगामी बजट में प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर  शिक्षा मंत्री ने शताब्दी स्मारिका का किया विमोचन एल्युमिनी सदस्यों को किया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने शिक्षा मंत्री का चौपाल आगमन पर स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles