Monday, January 12, 2026

अजय कुमार शर्मा ने प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया

हिमाचल आजकल
शिमला। झाकड़ी के देवी साहिबा लाटी जाहरीए खडक़ाग मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए एसजेवीएन की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। आज 17 अक्तूबर को निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन  अजय कुमार शर्मा ने प्राचीन कोठी का शिलान्यास  किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसजेवीएन की ओर से परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। परियोजना स्थानीय लोगों के संस्कृति को जीवित रखने के लिए वचनबद्ध है और हमेशा स्थानीय लोगों के साथ जुड़े रहते है। देवी साहिबा लाटी जाहरी, खडक़ाग मंदिर के जीर्णोधार के कार्य के लिए एसजेवीएन अपनी सामाजिक दायित्व नीति के  तहत  36,28,379 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। वित्तीय सहायता की कुल राशि का 40 प्रतिशत  14,51,352 एसजेवीएन अपनी पहली किश्त के रूप में जारी करने जा रहा है।

वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के दौरान भी एसजेवीएन ने अपनी सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत  26,20,434 की कुल राशि की वित्तीय सहायता देवी साहिबा लाटी जाहरीए खडक़ाग मंदिर को प्रदान की है जिसे मंदिर के विभिन्न कार्य जैसे कि इंटरलॉकिंग पेवियर पेवर बिछाने का कार्य, चेन लिंक बाड़ लगाने के कार्यए आदर्श ग्राम योजना झाकड़ी के तहत  लाटी ज़हरी मंदिर से मोनाल भवन तक पक्का पथ और मयूर भवन तक द्विभाजन का कार्यए मेले के आयोजन के लिए अनुदान राशि के रूप में उपयोग किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा भी रोपित किया गया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles