शिक्षा मंत्री ने अंडर 19 बालिका खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज चौपाल में पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 बालिका खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 66वीं राज्य स्तरीय अंडर.19 बालिका खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया।
शिक्षा मंत्री ने विभिन्न जिलों से आई प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि यह अनुशासन टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिस के बदौलत आज नैस की रिपोर्ट में 21वें पायदान से 5वां स्थान हासिल किया है।

शिक्षा मंत्री ने विजेता एवं उपविजेताओं को किया सम्मानित
शिक्षा मंत्री ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजयश्री टीम खेल छात्रावास जुब्बलए पहला स्थान जिला शिमला व दूसरा स्थान जिला सिरमौर ने हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजयश्री टीम खेल छात्रावास जुब्बल प्रथम स्थान जिला सोलन तथा द्वितीय स्थान शिमला जिला ने हासिल किया। इसी प्रकार खो.खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला हमीरपुर तथा द्वितीय स्थान जिला मंडी ने हासिल किया। कुराश प्रतियोगिता में पहले स्थान जिला सोलन और दूसरे साथ संयुक्त रूप से कुल्लू व शिमला ने हासिल किया। ठोड़ा प्रतियोगिता में पहले स्थान जिला मंडी तथा दूसरे स्थान जिला शिमला ने हासिल किया। वहीं मार्च पास्ट में पहले स्थान जिला मंडी ने हासिल किया और ऑलराउंडर विजेता जिला सोलन रहा।
66 वीं राज्य स्तरीय अंडर.19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 जिलों एवं खेल छात्रावास जुब्बल बिलासपुर तथा धर्मशाला से 583 छात्राओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में 5 खेल को शामिल किया गया जिसमें वॉलीबॉल कबड्डी खो खो कुराश एवं ठोड़ा शामिल रहे।

2 करोड़ 53 लाख से बनेगा नेरवा का विद्यालय भवन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत नेरवा के वीर चक्र शहीद श्याम सिंह भिक्टा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में बहुउद्देशीय विद्यालय भवन का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन का निर्माण 2 करोड़ 53 लाख रुपए से किया जाएगा। भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि निश्चित समय अवधि में कार्य पूर्ण हो कर यहां के छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई के अधीन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें नेरवा का विद्यालय भी शामिल है। उन्होंने विद्यालय की अन्य मांगों को भी पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
खद्दर विद्यालय की रखी आधारशिला
शिक्षा मंत्री ने आज चौपाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खद्दर के नए भवन की आधारशिला रखी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग ने 30 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। इस संदर्भ में सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्द ही कार्य को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता ने 16 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर भवन निर्माण के लिए दी है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को इस नेक कार्य के लिए शिक्षा विभाग की और से आभार व्यक्त किया।


| All Rights Reserved | Website By :