हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 21 से 24 अक्टूबर तक जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। रोहित ठाकुर 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत रानवी के धाडी में नव युवक मंडल धाडी द्वारा आयोजित पहली विकेश पनाटू मेमोरियल पंचायत स्तर वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 22 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे प्रगतिनगर में ग्राम पंचायत घुंडा (भरेच) और गुम्मा (प्रगतिनगर) में सीवी घुंडा, जबरोग, चटोली, कोटी की पीसी बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के भवन में चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। रोहित ठाकुर दोपहर 12.30 बजे घुंडा भरेच में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 23 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे देवरी खनेटी में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। रोहित ठाकुर 24 अक्टूबर को सुबह11 बजे नंदपुर में पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह ग्राम पंचायत नंदपुर के बडियार में सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
रोहित ठाकुर जुब्बल कोटखाई के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :