Sunday, January 11, 2026

शिक्षा मंत्री ने 53 लाख से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का किया उद्घाटन

3.17 करोड़ से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के भवन के कार्य का किया निरिक्षण
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के तहत देवगढ़ में 53 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन देवगढ़ का उद्घाटन किया।
साथ ही उन्होंने 3 करोड़ 17 लाख रुपए से निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के भवन के कार्य का निरिक्षण भी किया। रोहित ठाकुर ने पंचायत भवन के उद्घाटन पर स्थानीय लोगों को बधाइ देते हुए बताया कि उन्हें आशा है कि इस निर्माण से पंचायत के कार्यों में सुविधा होगी और जन सामान्य को लाभ पहुंचेगा।
इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन के फर्नीचर के लिए 1 लाख 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की। रोहित ठाकुर ने यह भी बताया कि विपरीत वित्तीय और राजनैतिक परिस्थितियों के बावजूद कोटखाई उप मण्डल के तहत पिछले लगभग 3 वर्षों के दौरान जहां एक ओर आधारभूत संरचना सदृढ़ हुई है वहीं दूसरी ओर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आशातीत प्रगति हुई है और विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर है।


कोटखाई सीएचसी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने की राह पर अग्रसर
रोहित ठाकुर ने बताया कि यह क्षेत्र चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई एक आदर्श संस्थान बन चुका है जहां मेडिसिन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, बच्चों और विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर इस स्वास्थ्य संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे है जिससे स्थानीय लोग और अन्य लोगों को लाभा मिल रहा है। इसके साथ ही शीघ्र ही कोटखाई में एक बड़ा ट्रॉमा सेंटर का निर्माण भी किया जाना है जिसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।



53 करोड़ से बिजली व्यवस्था को स्तरोन्नत करवाने का कार्य प्रगति पर
उन्होंने बताया कि 400 केवी सबस्टेशन प्रगति नगर से 66 केवी सबस्टेशन हुली को 7 करोड़ रुपए की लागत से जोड़ा जा रहा है जिससे कि सर्दियों के मौसम में बिजली की आपूर्ति को और अधिक सुचारु और सुदृढ़ किया जायेगा। इसके अतिरिक्तए 5 करोड़ रुपए की लागत से नियंत्रण केंद्र गुम्मा का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 53 करोड़ रुपए से बिजली विभाग में बिजली व्यवस्था को और सशक्त व स्तरोन्नत करवाने का कार्य भी प्रगति पर है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles