हिमाचल आजकल
शिमला। एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन मेए एसजेवीएन ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन का आयोजन करके इसकी 150वीं वर्षगांठ मनाई। इस कार्यक्रम में अजय कुमार शर्मा निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसजेवीएन ने अखिल भारत में अपनी सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में सामूहिक गायन का आयोजन करके वर्ष भर चलने वाले इस समारोह की शुरुआत की।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्र को संबोधित किया और इस कार्यक्रम का एसजेवीएन कर्मचारियों के लिए सीधा प्रसारण किया गया। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम का सामूहिक गायन एक गहन अनुभव है, जो एकताए साहस और गौरव की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं हैए जिसे भारत हासिल न कर सके। उन्होने यह भी कहा कि यह समारोह सभी नागरिकों में नई ऊर्जा और गौरव का संचार करेगा तथा राष्ट्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।
इस अवसर परए अजय कुमार शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम हमारे राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। आज हम एक ऐसे क्षण के साक्षी बन रहे हैंए जो भारत की आत्मा से गहराई से जुड़ा एक भावनात्मक उत्सव है। यह पहल भारत सरकार द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर, 2026 तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी समारोहों का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकताए गौरव और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।


| All Rights Reserved | Website By :