शिक्षा मंत्री ने 7 करोड़ से बनने वाली कड़ीवन उमलाडवार गालून सडक़ का किया भूमिपूजन
हिमाचल आजकल
शिमला, 8 नवंबर। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र की उप तहसील टिक्कर में नाबार्ड के तहत विधायक प्राथमिकता के आधार पर लगभग 7 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 5.340 किलोमीटर लम्बी कड़ीवन उमलाडवार गालून सडक़ के निर्माण व मरम्मत के कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को नावर क्षेत्र की एक और सडक़ के निर्माण कार्य के शुरू होने पर शुभकामनायें दीं।
रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान कॉग्रेस सरकार के 3 वर्षो के कार्यकाल में उप मंडल टिक्कर में चहुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है और विशेष कर सडक़ निर्माण में तो नावर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। वर्तमान में 100 करोड़ रुपए से सडक़ों के निर्माण और मुरम्मत के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई में वर्तमान में 500 करोड़ रुपए से सडक़ निर्माण व मुरम्मत के कार्य प्रगति पर है जो हिमाचल में सर्वाधिक है। साथ ही पिछले 3 वर्षो के दौरान 147 नई सडक़ों की सफलतापूर्वक पासिंग की गई है और इस वर्ष के अंत तक 150 सडक़ों की पासिंग का लक्ष्य पूरा किया जायेगा। उनका संकल्प हैं कि हर गांव व हर व्यक्ति सडक़ सुविधा से जुड़े और विकास यात्रा में आगे बढ़े।

रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना चरण-4 के तहत जुब्बल नावर कोटखाई में 110 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं जिसके तहत उप मण्डल टिक्कर में 51 करोड़ रुपए की स्वीकृति से 6 सडक़ें शामिल की गई हैं।इ सके अलावा कड़ीवन घणासीधार सडक़ की री टारिंग 90 लाख रुपए से प्रगति पर है।

मंडी माध्यस्तता के तहत सरकार ने खरीदा 99 हजार मिट्रिक टन सेब
रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2025 मे मंडी माध्यस्तता के तहत सरकार द्वारा 99 हज़ार मिट्रिक टन सेब खऱीदा गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में दुगुने से भी अधिक है। इसके अलवा मानसून के दौरान आई भीषण अपादा के बावजूद बागवानो के सेब को बाज़ारों तक पहुंचाया गया। आपदा के बाद 24 करोड़ रुपए सडक़ों की मरम्मत पर खर्च किए गए हैं।


| All Rights Reserved | Website By :