Sunday, January 11, 2026

हिमाचल में सरकार की प्रभावी नीतियों से हुआ शिक्षा में सुधार : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने 2.87 करोड़ से बने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहा के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को शिक्षित एवं सक्षम बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि वह राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकें। शिक्षा मंत्री ने आज ठियोग उपमंडल के तहत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहा (बलसन) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग 2 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से पूरा किया गया हैए जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

प्रभावी नीतियों से हुआ शिक्षा में सुधार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षाए बेहतर बुनियादी ढांचे और खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एनएएस सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश 21वें स्थान से उठकर 5वें स्थान पर पहुंच गया है, जो राज्य सरकार की प्रभावी नीतियों और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। इसी प्रकारए असर रिपोर्ट में प्रदेश प्रथम स्थान पर और परख रिपोर्ट में द्वितीय स्थान पर रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में प्रदेश की साक्षरता दर मात्र 7 प्रतिशत थी, जो अब गोवा के साथ 99.30 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रथम कक्षा से ही अंग्रेज़ी विषय को आरंभ करने का निर्णय लिया है।


7 हजार शिक्षकों की हुई नियुक्ति
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में अब तक विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7 हजार नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसके अतिरिक्तए 9 हजार से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर किया गया है। साथ हीए राज्य सरकार ने एसएमसी के तहत कार्यरत शिक्षकों को एलडीआर के माध्यम से नियमित करने का निर्णय लिया है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि इस वित्त वर्ष में शिक्षा क्षेत्र के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया हैए जो राज्य के कुल बजट का लगभग 18 प्रतिशत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा क्षेत्र के बजट में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई हैए बल्कि इसे और बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 से 4 महीनों में चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्कूल भवनों के लिए स्वीकृत की गई हैए जिससे क्षेत्र के शिक्षा विभाग को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। रोहित ठाकुर ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 15-15 हजार रुपए देने की घोषणा की।


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ठियोग उपमंडल के देहा में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने समारोह में स्कूल द्वारा 25 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली स्मारिका का विमोचन किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles