हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 23 और 24 दिसंबर को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। रोहित ठाकुर 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे बखोल में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय उच्च विद्यालय बखोल की नवनिर्मित इमारत का निरीक्षण करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात, वह दोपहर 12.30 बजे कोटखाई के महासु स्थित बंकूफार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त आवास का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे जुब्बल में नए कार्यालय परिसर बीईईओ का लोकार्पण करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे सरस्वती नगर सावडा में एनएसयूआई द्वारा आयोजित “उड़ान महासंगम-II” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद वह सरस्वती नगर स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवनिर्मित परिसर का निरीक्षण करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे।


| All Rights Reserved | Website By :