Sunday, January 11, 2026

टिक्करी के निहाल चंद कांग्रेस में शामिल

हिमाचल आजकल
शिमला। नावर क्षेत्र की पुजारली नंबर- 4 पंचायत के टिक्करी गांव से पुलिस विभाग सेवानिवृत व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित निहाल चंद ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की नीतियों व कार्यप्रणाली से प्रभावित हो कर व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्य को देखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पुजारली नंबर- 4 जोन प्रभारी भोपाल शर्मा और ग्राम पंचायत शरौंथा से उप प्रधान अनुज कुमार भी मौजूद रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles