प्रदेश में स्कूल क्लस्टर प्रणाली एक ऐतिहासिक पहल
हिमाचल आजकल
शिमला। प्रदेश सरकार ने अपनी नवोन्मेषी पहल स्कूल क्लस्टर प्रणाली् को पूरे राज्य में औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से अलग.थलग पड़े एकल विद्यालयों की समस्या को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस पहल का उद्देश्य हर बच्चे को चाहे वो किसी भी भौगोलिक स्थान पर हो और उनके स्थानीय स्कूलों का आकार कुछ भी हो उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है।
इस पहल के तहत प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को प्रमुख विद्यालय का दर्जा दिया गया है जिसके अधीन आने वाले 7 से 8 उच्च, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय अब संबंधित प्रमुख विद्यालय के प्रधानाचार्य के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं। प्रधानाचार्यों को पूर्व प्राथमिक से लेकर 12वीं कक्षा तक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में कुल 1,968 स्कूल क्लस्टर बनाए गए हैं। इस पहल के तहतए किसी क्लस्टर के तहत आने वाले स्कूल संसाधनों का साझा उपयोग करते हैंए ताकि छोटे विद्यालयों के छात्रों की हब स्कूलों में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इन क्लस्टर स्कूलों में आधुनिक आईसीटी प्रयोगशालाएं, पूरी तरह सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और बहुउद्देशीय खेल परिसर उपलब्ध हैं।
सुक्खू ने कहा कि इस हब एंड स्पोक मॉडल को अपनाकर, प्रदेश सरकार राज्य के हर बच्चे को संसाधनों से समृद्ध और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास कर रही है, ताकि दूरदराज के ग्रामीण स्कूलों और बड़े शहरी संस्थानों के बीच के गुणवत्ता फासले को कम किया जा सके।
वर्तमान सरकार ने व्यापक समीक्षा के बाद स्कूलों का समेकन और पुनर्गठन किया। इसके परिणामस्वरूप 31 दिसंबरए 2025 तक लगभग 770 प्राथमिक और माध्यमिक पाठशालाएंए जिनमें विद्यार्थियों की संख्या शून्य थीए उन्हें बंद किया। इसके अलावा, 532 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, जिनमें 5 से कम विद्यार्थी थे और 2-3 किलोमीटर के भीतर कोई अन्य स्कूल था, उन्हें नजदीकी स्कूलों में विलय कर दिया गया। इसके अलावा कम नामाकंन के कारण 21 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और 21 उच्च विद्यालयों का स्तर घटाया गया या उन्हें बंद कर दिया गया।
हिमाचल में 1,968 स्कूल क्लस्टर बनाए गए : सुक्खू
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :