Sunday, January 11, 2026

सरकार बच्च्चों को बेहतर भविष्य के लिए जरूरी अवसर भी प्रदान कर रही: सुक्खू

मुख्यमंत्री ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेटष् को शैक्षणिक भ्रमण पर किया रवाना
हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज हिमाचल प्रदेश सचिवालय से मुख्यमंत्री सुख- आश्रय योजना के तहत राज्य के चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस (सीसीआई) सराहन, टूटीकंडी और मशोबरा में रहने वाले चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को एक विशेष शैक्षणिक व अनुभवात्मक भ्रमण पर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी बच्चों से संवाद किया और उनसे भ्रमण का भरपूर आनंद लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्हें ज्ञान अर्जन और विभिन्न विषयों को जानने व समझने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।
इस भ्रमण में प्रदेश के इन तीन बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे कुल 52 बच्चे भाग ले रहे हैं। यह भ्रमण 5म 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बच्चे देश के विभिन्न प्रमुख शहरों और ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।


ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत राज्य सरकार इन बच्चों को केवल संरक्षण ही नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य के लिए जरूरी अवसर भी प्रदान कर रही है। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय एकताए सांस्कृतिक विरासतए आधुनिक बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक संस्थानों से परिचित करवाना हैए जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
यात्रा कार्यक्रम के तहत बच्चे चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा ,गोवा व चंडीगढ़ का भ्रमण करेंगे। इस दौरान बच्चों को विभिन्न आधुनिक परिवहन साधनों का अनुभव भी करवाया जाएगाए जिनमें वोल्वो बस वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ीए मेट्रो रेल सेवाए हवाई यात्राए क्रूूज यात्रा और हॉप-ऑन हॉप-ऑफ पर्यटन बस शामिल हैं।
दिल्ली भ्रमण के दौरान बच्चे लाल कि़ला, कु़तुब मीनार, इंडिया गेट, राजघाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि, हुमायूं का मक़बरा, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, इंडियन काउंसिल ऑफ वल्र्ड अफेयर्स, त्रिवेणी कला संगम और राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा वे आगरा में ताजमहल का भ्रमण किया जाएगा।
गोवा प्रवास के दौरान बच्चे उत्तर गोवा के कलंगुट, फोर्ट अगुआड़ा, अंजुना बीच, डोना पाउला, भारतीय समुद्र विज्ञान संस्थान व क्रूज यात्रा, जबकि दक्षिण गोवा में चर्चए मंगेशी मंदिर, वार्का बीच, पणजी शहर और स्पाइस गार्डन का भ्रमण करेंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles