Monday, January 12, 2026

एसजेवीएन को इन्वेस्टर मीट ग्राउंड ब्रेकिंग समरोह के दौरान इन्वेस्टर पार्टनर के रूप में सम्मानित किया

हिमाचल आजकल

शिमला। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीसरे इन्वेस्टर मीट ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के दौरान राज्य में 1000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने के लिए एसजेवीएन को सम्मानित किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह के दौरान 80,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। एसजेवीएन उत्तर प्रदेश राज्य में तीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं को कार्यान्वित करके इस राशि का निवेश कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ  में इन्वेस्टर मीट, ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह-3 का आयोजन राज्य में निवेश करने वाले बड़े इन्वेस्टिर पाटर्नरों को सम्मानित करने के लिए किया गया।

अखिलेश्वर कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) ने समारोह में एसजेवीएन का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें राजेश कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक व  सुरेंद्र सिंह, परियोजना प्रमुख, 75 मेगावाट परासन सौर ऊर्जा परियोजना भी उपस्थित थे। अखिलेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि एसजेवीएन ने खुली प्रतिस्पजर्धी टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्यम से बिल्ड आेन एंड अपरेट (बीआेआे) आधार पर 200 मेगावाट की संचयी क्षमता के साथ उत्तर प्रदेश में तीन (3) ग्रिड कनेक्टेड सौर विद्युत परियोजनाआें को हासिल किया है। वहीं  नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत करवाया कि 75 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना गांव परासन तहसील कल्पील, जिला जालौन में, जबकि 75 मेगावाट की अन्य सौर विद्युत परियोजना गांव गुरहाह तहसील उरई, जिला जालौन में और तीसरी 50 मेगावाट सौर विद्युत परियोजना गांव गुजराई, तहसील अकबरपुर, जिला कानपुर देहात में स्थित है। इन तीन सौर विद्युत परियोजनाओं के साथ, एसजेवीएन उत्तर प्रदेश में लगभग 1057 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। 75 मेगावाट की परासन सौर विद्युत परियोजना अगस्त, 2022 में कमीशनिंग के लिए निर्धारित है तथा शेष दो परियोजनाओं की कमीशनिंग मई, 2023 तक होने की संभावना है। कमीशनिंग के पश्चारत ये परियोजनाएं एक वर्ष में 434 मिलियन यूनिट संचित विद्युत उत्पा दन करेगी। इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान 53,000 मानव दिवस के बराबर रोजगार के अवसर उत्पन होंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles