मुख्यमंत्री ने की मिंजर महोत्सव को अन्तरराष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा
हिमाचल आजकल
शिमला, सप्ताहभर चलने वाले चम्बा के राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव का रविवार को विधिवत समापन हुआ। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समापन समारोह के अवसर पर अखण्ड चण्डी महल से मंजरी बाग तक निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और पारम्परिक मान्यता अनुसार रावी नदी में मिंजर प्रवाहित किया।
मुख्यमंत्री ने पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित स्थानीय लोगों, नाट्य दलों, बजंतरियों, पुलिस व गृह रक्षक बैंड और पर्यटकों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की अगवानी की। उन्होंने लाल कपड़े में बन्धे नारियल, सिक्के और फल इत्यादि से तैयार मिंजर रावी नदी में प्रवाहित किया।
इससे पूर्व, जय राम ठाकुर ने ऐतिहासिक चम्बा चौगान में कुश्ती मुकाबलों का आनन्द लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज, मुख्य सचेतक बिक्रम जरयाल, विधायक पवन नैय्यर, कृषि उपज विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, उपायुक्त चम्बा डी.सी. राणा और जिला के प्रमुख जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के साथ शोभा यात्रा में शामिल रहे।


| All Rights Reserved | Website By :