Monday, January 12, 2026

अपने जीवन के हर पहलू में सद्विचारों को प्रबल होने दें : नंद लाल शर्मा

हिमाचल आजकल

शिमला।  एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा कारपोरेट मुख्यालय शिमला में दीपावली के पावन अवसर पर सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने  सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्यौवहार बुराई पर अच्छाई की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है और मित्रों एवं परिजनों के साथ उत्साव मनाने का समय है।

एसजेवीएन के विकास का वर्णन करते हुए नंद लाल शर्मा ने बताया कि नवीनतम विकास में कंपनी ने असम में 1000 मेगावाट फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए एक एमआेयू हस्ताक्षरित किया है। एसजेवीएन को असम सरकार ने राज्य में नई ग्राउंड माउंटेड सोलर, हाइड्रो और पंप्डि स्टोरेज परियोजनाएं आवंटित करने की इच्छाा व्यक्त की है।

उन्होंने  कहा कि एसजेवीएन  वर्तमान में 42,000 मेगावाट से अधिक के पोर्टफोलियो के साथ एक प्रमुख विद्युत इकाई के रूप में उभर रही है। उन्होंने एसजेवीनाइट्स को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनने के हमारे साझा ²ष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए हरित, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने हेतु स्व यं को पुनरू प्रतिबद् करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), सभी विभाग के  अध्यक्ष व निगम कार्यालय शिमला में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भारत एवं पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं और स्थानों पर तैनात परियोजना प्रमुखों और कर्मचारियों ने वर्चुअली भाग लिया

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles