Monday, January 12, 2026

अपने प्रतिज्ञा पत्र के वादों से पलट रही है कांग्रेस सरकार : राकेश जम्वाल

 5 लाख युवाओं  को नौकरी देने का वादा कर अब 1 लाख की कर रही है बात

हिमाचल आजकल

शिमला।  भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक राकेश जम्वाल और त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार प्रदेश की  जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है।  प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार को लेकर एक सब कमेटी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंत्री हर्षवर्धन चौहान कर रहे हैं और उनके साथ मंत्री जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर सदस्य हैं। हाल ही में जो सब कमेटी की बैठक की गई उसमें मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बयान आया की हिमाचल में वह हर साल 20000 लोगों को नौकरी उपलब्ध करवाएंगे जिसका 5 साल का कुल जोड़ एक लाख होगा। इसको लेकर उन्होंने सरकार के सभी विभागों ,बोर्ड और करपोरेशन से रिक्त पदों की सूची भी मांगी है।

उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली मीटिंग में 1लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी इससे प्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पद भी भरे जाएंगे और युवाओं को नए अवसर मिलेंगे , अब प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक तो हो गई पर एेसी कोई घोषणा जनता के सामने नहीं आई। भाजपा नेताओं कहा कि कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में यह भी स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि प्रदेश में कुल 5 लाख युवाओं को रोजगार दिलवाया जाएगा पर अब कांग्रेस पार्टी 1 लाख नौकरियों की बात कर रही है। यह कांग्रेस  की हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह करने की नीति है।

भाजपा नेताआें ने कहा की आेपीएस को लेकर भी अभी तक कांग्रेस पार्टी की सरकार अधिसूचना नहीं निकाल पाई है अब तो 23 जनवरी  को छत्तीसगढ़ की आेपीएस अधिसूचना भी जारी हो गई है जिसका प्रदेश सरकार की बेसब्री से इंतजार था पर उसके बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार की अधिसूचना जनता के समक्ष लाने में कांग्रेस पार्टी विफल रही है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles