Sunday, January 11, 2026

जुब्बल नावर कोटखाई के दुर्गम क्षेत्रों को विकास में प्राथमिकता देंगे :रोहित ठाकुर

हिमाचल आजकल

शिमला।  जुब्बल नावर कोटखाई की दुर्गम पंचायतों में विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने पन्द्राणु  और सोलंग पंचायत में जन आभार कार्यक्रम के दौरान कही।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती दुर्गम पंचायतों में यदि आज सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं तो इसका श्रेय विकास पुरुष पूर्व  मुख्यमंत्री स्व.ठाकुर रामलाल और पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की दूरगामी सोच को जाता हैं।  उनहोंने कहा कि इन्ही दो महापुरुषों के नक्शे कदम पर चलते हुए  जुब्बल-नावर-कोटखाई में हर क्षेत्र का एक समान विकास करने का प्रयास किया जा रहा  है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।  रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में बागवानी और पर्यटन की ²ष्टि से सडक़ों की विशेष महत्वता को देखते हुए सडक़ो को प्राथमिकता दी जाएगी। वर्ष  2012-17 के कांग्रेस कार्यकाल में सडक़ों की सर्वाधिक स्वीति और बजट आबंटन में  जुब्बल-नावर-कोटखाई अव्वल रहा हैं।  उन्होंने कहा कि हाटकोटी-पौंटा सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्जा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सम्भव हो पाया जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि पौंटा-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर 1400 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके बनने से बागवानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाआें के साथ अन्य मूलभूत सुविधाआें को और सु²ढ़ किया जाएगा।  इस क्षेत्र और बागवानों की समस्याआें को विधानसभा के भीतर और सरकार के समक्ष मजबूती के साथ उठाकर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।  

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles