हिमाचल आजकल
शिमला। जुब्बल-नावर-कोटखाई में बागवानी और पर्यटन क के साथ सडक़ों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत दरकोटी के पड़शाल में आयोजित जन आभार कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा वंचित और पिछड़े वर्गों के उदारीकरण के लिए किए गए योगदान को भी याद किया। उनका कहना है कि दरकोटी पंचायत में खड़ापथर-चौन्दल, भामटा-राजदरबार, गाजटा-झंडोली, कुड़ी-खडिय़ाना -दरकोटी, कराली-हलई, सैंताड़ी-मंदरोली सडक़ संपर्क मार्ग कांग्रेस पार्टी की देन हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी हमारा मुख्य व्यवसाय है और सडक़े इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कांग्रेस पार्टी ने जुब्बल-नावर-कोटखाई में हर क्षेत्र का एक समान विकास करने का प्रयास किया है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि दरकोटी पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए पूर्व कांग्रेस कार्यकाल (2012-17) में उठाऊ पेयजल योजना प्रस्तावित की गई थी जिसे अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा। दरकोटी पंचायत की स्वास्थ्य सेवाआें के साथ साथ अन्य मूलभूत सुविधाआें को और किया जाएगा।
रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र और बागवानों की समस्याआें को विधानसभा के भीतर और सरकार के समक्ष मजबूती के साथ उठाकर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ सेमीफाइनल में जनता ने कांग्रेस पार्टी को 4-0 से जीताकर संकेत दे दिया है कि 2022 में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करेंगी। रोहित ठाकुर ने दरकोटी पंचायत की समस्त जनता का कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया है।


| All Rights Reserved | Website By :