Sunday, January 11, 2026

मुख्यमंत्री ने द्रंग क्षेत्र में 32 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

हिमाचल आजकल

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को  मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के झटिंगरी में करीब 32 करोड़ रुपए की विकासात्मक  परियोजनाओं के उद्घाटन किए।  उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेज-दो के  तहत 25.19 करोड़ रुपए की लागत से स्तरोन्नत घटासनी-बरोट सडक़, ऊहल नदी पर 1.96 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लांजनू पुल और 4.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बरोट-मायोत सडक़ का उद्घाटन किया।

उन्होंने कांगड़ा जिले के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल क्षेत्र के मुल्थान में 9.79 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया और मुल्थान में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज भवन का भूमि पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री ने मुल्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस क्षेत्र में एक आईटीआई खोलने की घोषणा की और दोनों विधायकों को इसके लिए भूमि चयनित करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बीड़ से बड़ागांव सडक़ का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण के लिए 30 30 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोट में एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी और मुल्थान में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के लोगों की सुविधा के लिए खण्ड विकास अधिकारी हर महीने मुल्थान में पांच दिन बैठेंगे और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में विज्ञान खण्ड के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेहतर नेटवर्क सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बरोट में एक टावर स्थापित करने के लिए एयरटेल और जियो के अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोहारड़ी सडक़ पर शीघ्र ही 40 मीटर लम्बे पुल का निर्माण किया जाएगा और इस क्षेत्र में हेलीपैड भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियन विकास बैंक परियोजना के अन्तर्गत राज्य के लिए स्वीकृत 2100 करोड़ रुपए से नए पर्यटन स्थल विकसित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग का एक दल क्षेत्र का दौरा करेगा ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के ठहरने की सुविधा के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा सके।

विधायक द्रंग जवाहर ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने गत लगभग चार वर्षों के दौरान द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 451 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये हंै। उन्होंने द्रंग और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र को जोडऩे वाले पुल के निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को भी रखा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles