हिमाचल आजकल
शिमला। खेलों से स्वस्थ जीवन और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलती हैं। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब, सुंडली के क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जीवनशैली में तनाव को कम करने व नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। युवाओं नशे से बचने और खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र और बागवानों की समस्याओं को विधानसभा के भीतर और सरकार के समक्ष मजबूती के साथ उठाकर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जय पीड़ी माता पंचायत की समस्त जनता का उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया। ने जय पीड़ी माता पंचायत के काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल हैं। विधायक रोहित ठाकुर ने जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विजेता टीम रझाणा और उप-विजेता टीम खलाई टीम को पुरस्कृत किया। रोहित ठाकुर ने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब,सुंड़ली को क्रिकेट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


| All Rights Reserved | Website By :