शिक्षा मंत्री ने जुब्बल के धार में वॉलीबल टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए तकनीकी शिक्षा को मजबूत बनाया जाएगा ताकि उन्हें घर द्वार पर रोजगार परक शिक्षा और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। शिक्षा मंत्री ने रविवार को जुब्बल उपमंडल के धार गांव में तीन दिवसीय धार उत्सव के वलीबल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वॉलीबल महासू क्षेत्र का मशहूर खेल रहा है और क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी निकले हैं जोकि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने धार गांव सडक़ को पक्का करने के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की और सामुदायिक भवन धार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने बैरली गांव में 30 लाख रुपए से निर्मित एक किलोमीटर सडक़ का लोकार्पण किया और क्षेत्र में संपर्क मार्गों को मतबूत करने का आश्वासन दिया ताकि किसानों को अपने उत्पाद मंडी में पहुंचाने के लिए कोई दिक्कत न हो। रोहित ठाकुर ने क्षेत्र के विकास में स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल का उल्लेख किया और उनकी विकास की गाथा को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने वॉलीबल का आयोजन करने वाले युवक मंडल धार को 50 हजार रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया। इससे पहले स्थानीय प्रधान सुषमा सौहता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याआें से अवगत करवाया।


| All Rights Reserved | Website By :