Sunday, January 11, 2026

क्षेत्र के विकास में संस्थाओं का रहता है अहम योगदान – अनिरुद्ध  सिंह

ग्रामीण विकास मंत्री ने न्यू शिमला में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में शिरकत की
हिमाचल आजकल
शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री ने न्यू शिमला में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में शिरकत की
हिमाचल आजकल
शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने रविवार को न्यू शिमला सेक्टर-1 के छतरी वाले पार्क में ग्रीन न्यू शिमला सोसाइटी द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। न्यू शिमला में गठित सभी संस्थाएं अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यहां पर विकास कर रही है जोकि बेहद सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि आजकल की पीढ़ी के बच्चे सामाजिक मेल मिलाप के बजाय अकेले रहना पसंद करते हैं। ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी द्वारा आयोजित आज का यह कार्यक्रम आपसी मेलजोल को बढ़ावा देता है जोकि अत्यंत सराहनीय है।


अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि वह न्यू शिमला में गठित सभी सोसायटी के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर हैं ताकि यहां के विकास में किसी भी प्रकार की कमी न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यू शिमला में मूलभूत सुविधाओं  को मजबूत करने का भी आश्वासन दिया। ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी को 1 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष माला सिंह, महासचिव डा. अमरपाल सिंह कोचर, पार्षद्गण व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles