Monday, January 12, 2026

कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश का एक समान विकास करेगी : रोहित ठाकुर

13 करोड़ से पूर्ण होगा हुली महासू संपर्क मार्ग का स्तरोन्नत कार्य
हिमाचल आजकल
शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। इसी सोच के तहत पूरे प्रदेश में एक समान ²ष्टिकोण से विकास सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए समयसमय पर उचित कदम प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आज प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार में जिला शिमला को 3 मंत्री पद व एक मुख्य संसदीय सचिव का पद मिला है, जिससे जिला का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने ने शुक्रवार को वन विश्राम गृह बानकुफर में बखोल, महासु व प्रेमनगर पंचायतों के लोगों को संबोधित किया।
वहीं शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा के बलसन क्षेत्र में हुली महासु संपर्क मार्ग के स्तरोन्नत कार्य का भूमि पूजन किया। संपर्क मार्ग का स्तरोन्नत कार्य करीब 13 करोड़ रुपए से पूरा किया जाएगा।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हूली महासू सडक़ के स्तरोन्नत के लिए क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो रही है, जिसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 2500 करोड़ रुपए की राशि स्वीत हुई थी, जिसमें से जुब्बल-कोटखाई को सबसे अधिक 12 सडक़ों के लिए 190 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।
उन्होंने कहा कि अगले 4 वर्षों के भीतर विधानसभा क्षेत्र की सभी सडक़ों का चरणबद्घ तरीके से जीर्णोद्घार किया जाएगा और उन्होंने क्षेत्र की तीन पंचायतों की प्रमुख सडक़ों को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान पीएमजीएसवाई के तहत 2293 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति हुई थी, जिसमें से क्षेत्र की एक भी सडक़ स्वीकृति नहीं हुई थी।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखोल के भवन निर्माण के लिए करीब1 करोड़ 82 लाख रुपए का संशोधित प्राकलन बना कर प्रशासनिक स्वीति के लिए विभाग को भेजा गया है। प्रशासनिक स्वीति प्राप्त होने से इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महासू के भवन निर्माण को पूरा करने के लिए अनुमोदन राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 78 लाख कर दिया गया है और प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है, भवन का शेष निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles