बर्फबारी से पौधों में लगने वाली बीमारी से भी मिलेगी निजात
हिमाचल आजकल
शिमला। हिमाचल में पिछल दो दिनों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और कम ऊंचाई क्षेत्रों में भारी बारिश से करोड़ों के सेब कारोबार के अच्छे रहने की आसार नजर आने लगे है। ताजा बर्फबारी व बारिश सेब के फसल के लिए वरदान साबित होगी। बर्फबारी के बाद बागवानों के चेहरों पर रौनक लौट गई है। बीते शनिवार रात को शिमला व किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चांदी की चादर बिछ गई है। शिमला के जुब्बल, रोहड़ू, चौपाल व नारंकड़ा में भारी बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होती रही है। ताजा बर्फबारी और बारिश से कृषि व बागवानी के लिए संजीवनी का काम करेगी।

ताजा बर्फ व बारिश से सेब के पौधों में जरूरी चिलिंग आवर भी पूरे हो गए हैं। लिहाजा इस बार सेब की अच्छी पैदावार की उम्मीद है। बर्फ गिरने से सेब पौधों में लगने वाले बीमारियां से भी छ़ुटकारा मिलेगा। अहम बात यह है कि बर्फबारी और बारिश के बाद जमीन में नमी होने से पौधों में खाद डालने का कार्य पूरा हो सकेगा। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में बागवानों ने नए पौधे रोप दिए हैं, उन पौधों के लिए भी यह बारिश व बर्फ फायदेमंद साबित होगी। बागवानी विशेषज्ञों का मामना है कि सेब की फ्लावरिंग के दौरान मौसम अनुकूल बना रहना चाहिए ताकि सेब की अच्छी फसल का उत्पादन हो सके। ताजा बर्फ व बारिश से सेबे की अच्छे उत्पादन की संभावनाबन गई है।



| All Rights Reserved | Website By :