Monday, January 12, 2026

प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनविरोधी : रीना कश्यप

हिमाचल आजकल
शिमला। भाजपा विधायक रीना कश्यप ने कहा की कांग्रेस सरकार के 15 महीने निराशाजनक रहे हैं, इस सरकार ने केवल जनता को ठगने का काम किया है। यह सरकार जनविरोधी व विकास विरोधी है। उन्होंने कहा की हिमाचल सरकार ने मार्च के महीने में ही दूसरी बार लोन लेने का फैसला किया है। इस वित्त वर्ष में लोन की आखिरी किस्त के तौर पर 672 करोड़ रुपए लिए गए । इस वित्त वर्ष के लिए दी गई लोन लिमिट का 100 फीसदी इस्तेमाल करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि को मिलाकर इस वित्त वर्ष में करीब 8072 करोड़ रुपए का लोन सरकार ने लिया है। इससे पहले इसी महीने 1100 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था। उन्होंने कहा की कांग्रेस के अयोग्य छह और तीन निर्दलीय विधायकों के भाजपा में जाने के बाद राज्य सरकार ने राजनीतिक मामलों पर एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। यह साफ दर्शाता है की कांग्रेस सरकार को अभी भी डर लग रहा है ।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles