हिमाचल आजकल
शिमला। तीन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा मंजूर न करने को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया। इस अवसर पर आजाद विधायक होशियार सिंह ने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को 22 मार्च को तीनों निर्दलीयों विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था और 23 तारीख को भाजपा में शामिल हो गए थे। बार-बार निवेदन के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष हमारा इस्तीफा मंजूर नहीं कर रहे हैं और अध्यक्ष की आेर से एक नोटिस दिया गया और उसमें लिखा गया कि तीन निर्दलीय विधायकों ने किसी के दबाव में ये इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। हम पर किसी का दबाव नहीं था। किसी भी राजनीतिक पार्टी का हम पर कोई दबाव नहीं
वहीं निर्दलीय विधायक के एल ठाकुर ने कहा कि हम किसी पार्टी से बंदे हुए नहीं है। एक निर्दलीय विधायक से कैसे एक्सप्लेनेशन मांग सकते हैं। अगर कोई आजाद उम्मीदवार जीत कर के आया है तो उससे एक्सप्लेनेशन मांगने की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस सरकार में अभी तक हिमाचल प्रदेश में 14 महीने में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ। जितने भी कार्य हुए वो सभी पूर्व भाजपा की सरकार में करवाए गए।
आजाद विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में निर्दलीय विधायकों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। कांग्रेस सरकार ने बहुत सी घोषनाएं करने के बावजूद भी एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को बजट उपलब्ध करवाते रहे पर निर्दलीय विधायकों का कोई काम नहीं हुआ।
निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा में दिया धरना, कहा इस्तीफा मंजूर करो
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :