Sunday, January 11, 2026

25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा बाहर निकालने का काम नरेंद्र मोदी ने किया: जयराम ठाकुर

कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती है, गरीबी हटाने का काम कांग्रेस नहीं करती

हिमाचल आजकल

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी  हटाओ का नारा लगाती है और गरीबों कोई भूल जाती है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी मिटाने के लिए जी-जान से काम करते हैं। जब से उन्हें सेवा का मौका मिला है तब से उन्होंने देश की 25 करोड़ की आबादी को गरीबी से बाहर निकाला है। उनका कहना है कि समाज के वंचित वर्गों के लिए उन्होंने कितना काम किया है उतना आज तक की सरकारों ने मिलकर भी नहीं किया है। आज लाखों करोड़ की योजनाएं और उसके लाभार्थी तो मोदी के कार्यकाल की शुरुआत भर है। आने वाले समय में चीजें बहुत बेहतर होंगी। इस बात की गारंटी नरेन्द्र मोदी ने स्वयं दी है। प्रधानमंत्री ने ख़ुद  कही है कि मोदी 3.0 में पूरी पिक्चर दिखेगी। आज भारत की विकास दर चीन से भी आगे निकल गई है। यह मोदी मैजिक है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कहा कि 25 करोड़ से बड़ी आबादी को गरीबी की रेखा से बाहर निकालना आसान काम नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री कभी आसान लक्ष्य नहीं तय करते हैं। उनके द्वारा योजनाबद्घ तरीक से किए गए जनहित के कार्यों का लाभ हर देशवासी मिल रहा है। आज कोई भी वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं  से अछूता नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले ही नरेन्द्र मोदी ने अपने लक्ष्य निर्धारित कर दिए थे कि आने वाले कार्यकाल में भारत को तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल करेंगे और आजादी के सौ वर्ष पूरे होने के पहले ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सिर्फ किसान सम्मान निधि की बात करें तो इस योजना के 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी परिवार हैं और इस योजना पर 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि किसानों को दी जा चुकी है। आयुष्मान योजना के द्वारा ही देश की 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को कवरेज मिली है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने वाला है। 2 करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ मातृशक्ति को लखपति दीदी बनाने की दिशा में मोदी सरकार काम कर रही है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles