Sunday, January 11, 2026

शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट प्रैक्टिस जानने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में शिक्षा विभाग का दल असम पहुंचा

शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मद्दगार साबित होगी बैठक: रोहित ठाकुर
हिमाचल आजकल
शिमला। असम में शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिस को जानने के लिए हिमाचल शिक्षा विभाग का एक दल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में रविवार को गुवाहाटी पर पहुंचा। 13 सदस्यीय इस दल में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ सीपीएस आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा के राज्य निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव सूद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, पीडब्लयूडी के चीफ आर्किटेक्ट राजीव शर्मा, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे। हिमाचल के इस दल ने असम के शिक्षा मंत्री डा. रनोज पेगु व विभाग के दूसरे अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में दोनों राज्यों सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिस पर विस्तार से चर्चा की गई। हिमाचल की आेर से समग्र शिक्षा के राज्य निदेशक राजेश शर्मा ने प्रदेश के शैक्षणिक परि²ष्यों और गुणात्मक शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए अहम कदमों की एक प्रेजेंटेशन दी।

असम ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए: रोहित ठाकुर
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि डा. रनोज पेगु की अगुवाई में असम शिक्षा विभाग ने बहुत अच्छे प्रयास किए हैं। असम शिक्षा विभाग ने, विशेषकर जिस तरह से डमी इनलोरमंट पर विराम लगाया है, वह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि असम सरकार ने प्राइमरी, सेंकडरी से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर पर शिक्षा में जो बेहतरीन कार्य किए हैं, वो सहरानीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल यह देखेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम असम के इन अनुभवों का कैसे फायदा उठा सकते हैं।

रोहित ठाकुर ने कहा कि असम और हिमाचल कई मायनों में एक समान है। असम का एक अपना इतिहास रहा है और इसकी एक समृद्घ संस्ति है। वहीं हिमाचल देवभूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि असम ने शिक्षा में कई बड़े कदम उठाए हैं। असम ने आर्टिफिशियल एंटेलिंजेंस से शिक्षा विभाग का पूरा डाटा तैयार कर एजुकेशन सेतु ऐप सहित अन्य डिजिटल सार्थक पहल की है। इसके आधार पर ट्रांसफर सहित अन्य कार्य विभाग पूरी दक्षता के साथ कर रहा है। यही नहीं असम का शिक्षा विभाग अटेंडेंस में भी अग्रणी राज्य माना जाता है। वहीं पर्वतीय राज्य हिमाचल की साक्षरता दर काफी ज्यादा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में असम और हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और वे इसमें नए आयाम स्थापित कर सकें, इसके लिए यह बैठक कारगर साबित होगी।

असम शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाए कई इनोवेटिव कदम
असम ने शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधारात्मक और इनोविटेव कदम उठाए हैं। इनमें शिक्षकों की ट्रांसफर ऑनलाइन करन के लिए एजुकेशन सेतु ऐप प्रमुख है। इनके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए आरोहन गुनोत्सव, समर्थ पोर्टल और टेली एजुकेशन जैसे अन्य प्रयास असम शिक्षा विभाग ने किए हैं। इन प्रयासों से मिड-डे-मील, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और वर्दी से जुड़े खर्चों को कम कर असम सरकार को काफी बचत करने में मदद मिली है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles