Sunday, January 11, 2026

युवाओं  अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहे : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर कॉलेज में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने  युवाओं  से आह्वान किया कि शिक्षा जीवन के लिए सर्वाधिक अहम है लेकिन हमें अपनी संस्कृति और संस्कारो से भी जुड़े रहना है। इससे की हम बदलते समय के साथ बाकी दुनिया के साथ आगे बढ़े और साथ ही अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहे। उन्होंने यह भी बताया की हमें अपने पहाड़ी होने पर गर्व होना चाहिए हम एक एेसे क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है जो स्वर्ग के समान सुन्दर है एवं जहां की संस्कृति दुनिया भर में एक अलग और अनूठी पहचान रखती है। शिक्षा मंत्री ने रविवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सरस्वती नगर में एनएसयूआई इकाई द्वारा आयोजित उड़ान महासंगम कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। महाविद्यालय की एनएसयूआई इकाई के सदस्यों द्वारा शिक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

2 वर्षों में सरकार ने प्रदेश में किया सर्वागीण विकास


क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में वर्तमान कांग्रेस सरकार नेप्रदेश में सर्वागीण विकास किया है शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल और भवन निर्माण के अतिरिक्त षि बागवानी के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास किया है। अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में चलाई जा रही योजनाआें का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी तीन मुख्य महाविद्यालयों ने जब बेस्ड कोर्सिस चलाए जा रहे हैं और आने वाले समय में और अधिक विषय इसमें शामिल किए जाएंगे। रोहित ठाकुर ने सडक़ निर्माण की महत्ता की चर्चा करते हुए बताया कि हमारे पहाड़ी क्षेत्र में सडक़ निर्माण एक जरूरी कार्य है क्यूंकि सडक़े हमारे विकास की भाग्य रेखाएं है और अभी तक जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में 100 सडक़ों की पासिंग हो चुकी है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इसकी संख्या में और इजाफा होगा।

उठाऊ पेयजल परियोजना से लाभान्वित होंगी 28 पंचायतें
उन्होंने पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल की एक महत्वपूर्ण और बड़ी योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 38 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली यह पेयजल परियोजना से जुब्बल नावर कोटखाई की 28 पंचायतें लाभान्वित होंगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles