Sunday, January 11, 2026

गवर्नर-इलेवन ने सद्भावना क्रिकेट कप जीता

मुख्यमंत्री ने श्यिालाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए
हिमाचल आजकल
शिमला। हिम स्पोर्टस एंड कल्चरल एसोशिएसन की ओर से आयोजित बीसीएस शिमला में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित सद्भावना क्रिकेट कप में गवर्नर-इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की। विवेक भाटिया और आबिद हुसैन सादिक को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। फाइनल मैच में गवर्नर-इलेवन टीम ने चीफ जस्टिस-इलेवन की टीम को 32 रनों से हराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज के मैन ऑफ द मैच विवेक भाटिया और पिछले कल गवर्नर व प्रेस के बीच खेले गए मैच के मैन आूफ द मैच आबिद हुसैन सादिक व चीफ जस्टिस-इलेवन और सीएम-इलेवन के बीच खेले गए मैन ऑफ द मैच विकास भारद्घाज को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने सद्भावना क्रिकेट कप के माध्यम से नशे के विरूद् जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्घता से नशे की बुराई पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है। इस दिशा में खेलों को बढ़ावा देने और युवाआें को विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आेलंपिक, पैरालंपिक और एशियाई खेलों जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताआें के विजेताआें के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्घि की गई है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताआें को 5 करोड़, रजत पदक विजेताआें को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेताआें को 2 करोड़ रुपये से सम्मानित किया जा रहा है। एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताआें के लिलए पुरस्कार राशि बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दी गई है तथा रजत पदक विजेताआें को 2$5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताआें को 1$5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार और अजय कुमार जैसे पैरा आेलंपिक खिलाडिय़ों को प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मान सम्मान दिया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए गवर्नर-इलेवन ने 20 आेवर में दो विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। विवेक भाटिया ने 99 रन बनाकर नाबाद रहते हुए शानदार पारी खेली, जबकि आबिद हुसैन ने 82 रनों का योगदान दिया। चीफ जस्टिस-इलेवन की आेर से सुभाष रत्न और विकास भारद्वाज ने एक एक विकेट लिए।
चीफ जस्टिस-इलेवन की टीम 233 रनों का पीछा करते हुए 200 रन ही बना पाई। राकेश चौहान ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि सौरभ रत्न ने 43, पंकज नेगी ने 22 और अनुज बाली ने 18 रन बनाए। गवर्नर-इलेवन के अशोक रतन ने दो विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक हरीश जनारथा, सुदर्शन बबलू और विनोद सुल्तानपुरी, हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची व एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देव आनंद वर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles