हिमाचल आजकल
शिमला। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाली वॉलीबाल (पुरुष) सीनियर नेशनल खेल प्रतियोगिता की टीम के लिए बीते 26 दिसंबर को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में हुए ट्रायल रद्द कर दिए गए हैं।
यह प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक आयोजित की जानी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नए ट्रायल एडहॉक कमेटी वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पर्यवेक्षक एवं चयनकर्ता नियुक्त होने के बाद करवाए जाएंगे।


| All Rights Reserved | Website By :