Sunday, January 11, 2026

जुब्बल नावर कोटखाई में सडक़ों के निर्माण के लिए 400 करोड़ आवंटित : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने सुंडली में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और यहां के विकास में सडक़ों का खास योगदान और मेहत्ता है। इसी दृष्टि से जुब्बल नावर कोटखाई में करीब 400 करोड़ रुपए का आवंटन सडक़ों के निर्माण के लिए किया गया है जो की पूरे प्रदेश में सार्वधिक है। इसके अलावा भवन निर्माण के क्षेत्र में भी 200 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। शिक्षा मंत्री ने रविवार को जुब्बल के सुंडली में जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली द्वारा आयोजित 25वीं क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि सुंडली गाँव के साथ उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध है,और यहां के निवासियों का सहयोग एवं आशीर्वाद सदैव उन्हें मिलता रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश भर में अपना एक अलग स्थान रखता है जिसका श्रेय यहाँ के दो बड़े नेताओं भूतपूर्व विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके स्व.ठाकुर राम लाल व वीरभद्र सिंह को जाता है।



विद्यार्थियों के रीडिंग स्तर में हिमाचल को मिला पहला स्थान
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मात्र दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल को अग्रणी बनाया है और एेनुअल स्टेट अफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर ) 2024 के आंकड़ों के अनुसार विद्यार्थियों के रीडिंग स्तर में हिमाचल को पहला स्थान मिला है जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है जिसका श्रेय प्रदेश के परिश्रमी अध्यापकों एवं अभिभावकों को जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हें उम्मीद है की नेशनल एसएसमेंट सर्वे के आंकड़ों में भी हिमाचल बेहतर प्रदर्शन करेगा।
रोहित ठाकुर ने विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है जिसके ²ष्टिगत ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल में खिलाडियों के लिए सीटों को बढ़ाया गया है और वॉलीबाल के साथ साथ कब्बड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी मोर्चो पर विकास के लिए प्रतिबद्घ है। पिछले दो वर्षों में हजारों की संख्या में पदों को भरा गया है जिसमे 15000 से अधिक पद केवल शिक्षा विभाग में ही स्वीकृत किए गए है और युक्तिकरण एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न पदों को भरा गया है। शिक्षा मंत्री ने अपनी तरफ से स्पोर्टस क्लब को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

यह रहे टीमें रही विजेता
प्रतियोगिता में कुल 128 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला पुरस्कार 1 लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुकेश राणा एनआरसी जीताटा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बृजेश भाटिया शिव शक्ति बलग, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रवि दिल्टा झडग़, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर सौरव जेडीसी धमांदरी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कर्ण जेबीएससी सुंडली रहे।

यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, गेस्ट अफ अनर अजय सौटा, जय पीढ़ी माता पंचायत की प्रधान ललिता औकटा, उप प्रधान विनोद मोकटा, एसडीएम गुरमीत नेगी, एसएचओ  चेतन चौहान, जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब सुंडली के चौयरमेन राकेश, 25वी जेबीएससी सुंडली के अध्यक्ष राकेश खोगटा, सचिव साहिल दिलटा, प्रधान अमित धौटा, कोषाध्यक्ष विक्रांत खोगटा और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles