Sunday, January 11, 2026

एसजेवीएन ने 24वें आंतर-सीपीएसयू क्रिकेट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

हिमाचल आजकल
शिमला। एसजेवीएन के निदेशक(कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने चंडीगढ़ में 24वें आंतर-सीपीएसयू क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। एसजेवीएन ने पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में दिनांक 22 फरवरी से 27 फरवरी तक इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
अजय कुमार शर्मा ने विजेता टीमों को ट्रफी, पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में अजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं अपितु आपसी मेल-मिलाप करने, नए मित्र बनाने और नए स्घ्थलों को जानने का एक मंच भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना को प्रदर्शित करने के लिए सभी टीमों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम एसजेवीएन के प्रयासों की भी सराहना की।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच पावरग्रिड और एनएचपीसी के मध्घ्य खेला गया लेकिन खराब मौसम होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। पावरग्रिड और एनएचपीसी दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। नीपको के जेसन जे लामारे को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्रॉफी, एनएचपीसी के अभिषेक यादव को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की टॉ्रफी और ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया के संदीप मल्होत्रा को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दूसरे रनर अप की ट्रॉफी डीवीसी ने हासिल की।
इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), ग्रिड कंट्रोलर अफ इंडिया, नर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर करपोरेशन (नीपको), एनएचपीसी, पावर फाइनेंस करपोरेशन (पीएफसी), पावर ग्रिड करपोरेशन अफ इंडिया, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी), टीएचडीसी इंडिया और एसजेवीएन की तेरह टीमों ने भाग लिया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles