हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत रोनहाट में प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय, रोहनाट के भवन का उद्धघाटन कर जनता को समर्पित किया। इस उपलक्ष पर संसदीय कार्य, श्रम रोजगार और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहें।

इस दौरान मंडी समिति सिरमौर के चेयरमैन व ब्लॉक कांग्रेस शिलाई के अयक्ष सीता राम शर्मा , राज्य औद्योगिक विकास निगम के निदेशक रमेश देसाई , लैंड मर्गेज बैंक के निर्देशक देविंदर नेगी सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, अधिकारी व कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



| All Rights Reserved | Website By :