शिक्षा मंत्री ने 13 वीं जि़ला स्तरीय आईटीआई (महिला) खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत की
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताआें का महत्वपूर्ण स्थान है जिससे न केवल छात्र व छात्राओं में शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है बल्कि प्रदेश की विविध संस्कृतियों से भी परिचय का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं है और इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्राआें को अधिक सशक्त बनाती है।
शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान जुब्बल में 13वीं जि़ला स्तरीय आईटीआई (महिला) खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा के विषय में गंभीरता से कार्य कर रही है और विशेषकर कौशल आधारित शिक्षा पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है इसी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान जुब्बल में सोलर टेक्रिशियन का नया ट्रेड शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग महाविद्यालय प्रगतिनगर के सर्वांगीण विकास हेतू 48 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मोटर व्हीकल का कोर्स शुरू किया गया है। इंजीनियरिंग कॉलेज में बी टेक सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स शुरू किया गया है। वहीँ पलिटेक्रिक कलेज में इलेक्ट्रीशियन के कोर्स को फिर से शुरू किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नावर क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टिक्कर के भवन का निर्माण कार्य 5 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से पूरा किया गया है। और इस बार इस संस्थान ने कोपा का नया कोर्स भी शुरू किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि युवाआें को रोजगार परक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार गंभीर है। वहीं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने ज़रूरी कदम उठाए है। जुब्बल स्थित खेल छात्रावास में जहाँ इससे पूर्व केवल वॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जाता था वहीं अब कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने प्रतियोगिता में जीती हुई टीमों को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने सांस्तिक नृत्य दल शिमला और एकल गायन दल कुमारसैन की प्रत्येक छात्रा को 2 हकाार रूपये देने की भी घोषणा की।

30 जून तक पूर्ण करे शहरी आजीविका भवन का कार्य
शिक्षे मंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान जुब्बल परिसर में 10 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन शहरी आजीविका भवन का भी निरिक्षण किया। आाुनिक तकनीक से बनने वाले भवन का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है उन्होंने निर्माण से विभाग के अािकारियों को 30 जून तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए

शिक्षा मंत्री ने जल शक्ति मंडल जुब्बल की ऐप का किया शुभारम्भ
रोहित ठाकुर ने जल शक्ति विभाग मण्डल जुब्बल द्वारा तैयार की गयी ऐप का शुभारम्भ किया। ऐप के मायम से विभाग द्वारा संचालित पम्पो को नियंत्रित और संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से जहाँ कार्य में दक्षता आएगी वहीं विभाग पैसे की भी बचत होंगी । इसके अतिरिक्त इस ऐप के मायम से किसान एवं बागवान अपने खेतों में की जाने वाली सिंचाई की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।


| All Rights Reserved | Website By :