शिक्षा मंत्री ने मलोग में की पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर रविवार को जुब्बल क्षेत्र के में नंदपुर पंचायत के तहत मलोग में मौजूद रहे, जहां पर उन्होंने नवयुवक मंडल मलोग द्वारा आयोजित स्व. राय सिंह रांटा मेमोरियल पंचायत स्तरीय वलीबाल टूर्नामेंट के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता की । इस टूर्नामेंट में 35 टीमें भाग ले रही हैं।
रोहित ठाकुर ने नवयुवक मंडल मलोग के सदस्यों को इस आयोजन पर बधाई दी और कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खलों का सर्वधिक महव और योगदान है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहां बड़े मैदान और खुली जगह की उपलब्धता कम है, वहाँ पर वॉलीबाल, कब्बडी और खो-खो जैसे खेल उपयुक्त माने जाते हैं। इसलिए हम इन खेलों को अपने पारम्परिक खेल भी मानते है। रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल क्षेत्र ने वॉलीबाल में एक से बढक़र एक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं और इसी दिशा में खेल छात्रावास जुब्बल के नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित किया गया है। खेल छात्रावास में वॉलीबॉल के साथ-साथ अब कबड्डी और बैडमिंटन का भी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिससे कि राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं बच्चों को प्राप्त हो रही हैं।

4. 50 करोड़ से नाबार्ड के तहत होगा मलोग-पनेसरी सडक़ का निर्माण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले करीब अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विकास के नये आयाम प्रतिस्थापित किए हैं और उनके विधानसभा सभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत सेब बागवानी के क्षेत्र में पूरे हिमाचल में अग्रणी स्थान रखती है। बागवानी बहुल क्षेत्र के मद्देनजर सडक़ों का निर्माण इस क्षेत्र में प्रमुख कार्य है। इस पंचायत में विभिन्न सडक़ों का निर्माण व पासिंग की गई है जिसमे हरिजन बस्ती बझाणु सडक़, सनोली सडक़, बदियार सडक़, राजपुरी सडक़ों के अतिरिक्त अणु मंडी से अंटी सडक़ का निर्माण एक वैकल्पिक सडक़ के रूप में किया गया है। इसके अलावा मलोग-पनेसरी सडक़ को भी वित्तपोषण के लिए नाबार्ड को भेजा गया है जिस पर 4 करोड़ 50 लाख रूपए खर्च होने का अनुमान है। रोहित ठाकुर ने स्थानीय युवक मंडल की मांगो पर आश्वासन देते हुए कहा की शीघ्र ही उनकी मांगों को चरणबद्घ तरीके से पूरा किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने युवक मंडल को 50000 रुपए और जिम के लिए भी समुचित राशि देने की घोषणा की।


| All Rights Reserved | Website By :