Sunday, January 11, 2026

हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अव्वल रहा : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की मुलाकात
हिमाचल आजकल
शिमला,। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से आज विकास भवन कोटखाई में क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की समस्याओं को सुना और चरणबद्ध  तरीके से उनके निदान का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर कोटखाई से आए हुए विद्यार्थियों से भी संवाद स्थापित किया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में सदैव ही अग्रणी राज्य रहा है और वर्तमान में भी असर की रिपोर्ट के अनुसार रीडिंग और लर्निंग में देश का पहला राज्य बनकर सामने आया है और आने वाले समय में भी सरकार, शिक्षकों व छात्रों को मिलकर सकारात्मक प्रयत्न करने होंगे। जिससे कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल राज्य बन सके। रोहित ठाकुर ने कोटखाई निवासी सुनील शर्मा उनके परिवार से भी मुलाकात की और उनकी पत्नी और बेटी के निधन पर शोक जताया एवं शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की।


विकास कार्य का लिया जायजा
शिक्षा मंत्री ने न्यू बस स्टैंड कोटखाई के भवन के पास निर्माणाधीन डंगे का निरीक्षण भी किया। गौरवतलब है कि वर्ष 2023 में आयी प्राकृतिक आपदा के दौरान बस अड्डे के भवन के पास एक बड़ा भूस्खलन हो गया था, जिसके कारण भवन खतरे में आ गया था। शिक्षा मंत्री ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार जताते हुए बताया कि उनके सहयोग से इस निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 43 लाख रूपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है और डंगे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।


शिक्षा मंत्री दो दिवसीय प्रवास रहेंगे
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून को दोपहर 1 बजे राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय पुजारली-4 के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नव युवक मंडल, टिक्करी द्वारा आयोजित अमन मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 15 जून को सुबह 11 बजे बरथाटा-कठासू, पटवार सर्कल के पटवारखाना भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह लंगर भवन कठासू का भूमि पूजन करेंगे और कोहली से धापली तक संपर्क सडक़ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत बरथाटा और कठासू के तहत विभिन्न गांवों के लिए खोरनी नाला से जलापूर्ति योजना के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नव युवक मंडल कठासू द्वारा आयोजित 7वें पूर्ण चंद मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles