Sunday, January 11, 2026

डोमैहर पंचायत में 8. 16 करोड़ के विकास का चल रहे : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा

हिमाचल आजकल
शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कि डोमैहर पंचायत में 8 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मतलोड़ मार्ग के लिए वन विभाग की टीम साइट इंस्पेक्शन करेगी और इसके बाद एफसीए के तहत यह मामला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की डोमैहर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वही मतलोड़ को जाने वाल्े रास्ते की मरम्मत कार्य के लिए विधायक निधि से 01 लाख रुपए देने की घोषणा की। लोक निर्माण मंत्री ने अपने शिमला ग्रामीण विधानसभा के दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली  का किया दौरा और मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनी।

पिछले ढाई साल के कार्यकाल में केंद्र से लाए 3952 करोड़
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लोक निर्माण विभाग में पिछले ढाई साल के कार्यकाल में 3952 करोड़ रुपए लाए जा चुके है। प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग तीव्रता से विकास कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पंचायत में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि जिस तरह पंचायत प्रधान पर आपराधिक मामला दर्ज होता है, इसी तरह अब पंचायत सचिव पर भी अपराधिक मामला दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की थी।

जलोग में स्थापित होगा दूध एकत्रीकरण केंद्र
उन्होंने कहा कि जलोग में एक दूध एकत्रीकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके और किसानों को घर द्वार पर सुविधाएं मिल सके। हिमरी पंचायत में प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकालल में 52 लाख रुपए स्वीकृत करवाए जा चुके है। क्षेत्र की सडक़ों के किनारे क्रैश बैरियर स्थापित करने का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। वहीं क्षेत्र की 17 सडक़ों के अपग्रेडेशन कार्य को अति शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। पंचायत में 24 करोड़ रुपए से सडक़ों के कार्य चल रहे है। कैबिनेट मंत्री ने सराय भवन घडेरी और हिमरी के लिए विधायक निधि से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles