Sunday, January 11, 2026

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो  पॉवर स्टेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

हिमाचल आजकल
शिमला। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार एवं निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 मनाया गया। इस वर्ष का थीम एक घंटा, खेल के मैदान में है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों व युवा वर्ग को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और एक स्वस्थ, ऊर्जावान समाज का निर्माण करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख राजीव कपूर द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ दिलाकर की गई। शपथ के माध्यम से कर्मचारियों ने खेल भावना, फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का वचन लिया।
इसके बाद दोपहर 2.30 बजे परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने अंतर-विभागीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों – टीम ओपीएच, टीम एडमिन बिल्डिंग, टीम नाथपा, टीम पीएचएमएम ने भाग लिया। रोमांचक मैचों के बाद टीम ओपीएच विजेता और टीम एडमिन बिल्डिंग उपविजेता घोषित हुईं। फाइनल मुकाबले के बाद परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्त किया और सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा, खेल केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles