Sunday, January 11, 2026

हिमाचल प्रदेश को मिली दो नए केंद्रीय विद्यालय की सौगात : रोहित ठाकुर

प्रदेश सरकार हिमाचल को ज्ञान का हब बनाने के लिए प्रयासरत
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल समिति ने पूरे देश में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है। इनमें हिमाचल प्रदेश के लिए भी दो नए केन्द्रीय विद्यालय शामिल किए गए हैं। ये विद्यालय जिला शिमला के कोटखाई और जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में खोले जाएंगे।
रोहित ठाकुर ने बताया कि यह अहम निर्णय राज्य सरकार की सिफारिश और लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप लिया गया है। इससे ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगाए जो राज्य सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार के प्रति मजबूत संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि ये नए विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत प्री.प्राइमरी स्तर से शिक्षा प्रदान करेंगे। इस निर्णय से राज्य के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं के निकटतम विकल्प सुनिश्चित होंगे और शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को अन्य स्थानों पर पलायन की जरूरत भी कम होगी।
उन्होंनेे बताया कि हर एक केंद्रीय विद्यालय में लगभग 80 शिक्षण और गैर.शिक्षण कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा विद्यालयों के निर्माण और संबंधित कार्यों से श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
रोहित ठाकुर ने प्रदेश सरकार की मांग और सिफारिशों को समर्थन प्रदान करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने की दिशा में इसी तरह अपने प्रयास जारी रखेगीए ताकि प्रदेश को और अधिक केंद्रीय संस्थान स्वीकृत हो सकें और प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतरीन अवसर मिल सकें।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles