Sunday, January 11, 2026

प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा के प्रति सजग : रोहित ठाकुर

हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा (रोहड़) में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा को मह्त्ता दे रही है और गुणात्मक शिक्षा के प्रति सजग है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर 99प्त30 प्रतिशत हो चुकी हैए जो पड़ोसी राज्यों से अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने हिमाचल प्रदेश के मेधावी छात्रों को एक्सपोजऱ विजिट के लिए विदेश जाने का अवसर प्रदान किया था।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उच्च शिक्षा विभाग में 587 पद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती किए गए और कॉलेज केडर में 118 प्रधानाचार्य के पद सीधी भर्ती और प्रमोशन द्वारा भरे गए। उन्होंने बताया कि 500 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के कमीशन के माध्यम से शीघ्र भरे जायेंगे।


शिक्षा मंत्री ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्षों से आपने जो मेधावी छात्रों को समान्नित करने की परम्परा चलाई हैए उसे शिमला से निकल कर आज आपने रोहड़ू में इसका आयोजन कर इसे एक नई दिशा दी हैए जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। इससे छात्रों को एक नई प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में सम्मान भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि विकट वित्तीय परिस्थितियों में जहां अन्य विभागों के बजट को कम किया गया हैए वहीँ प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए इस वर्ष 18 प्रतिशत वृद्धि करके 10 हजार करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा को बेहत्तर बनाने के लिए प्रदेश के 133 कॉलेज में पहले चरण में सीमा कॉलेज को भी रखा गया है, जिससे आने वाले समय में अतिरिक्त कोर्से शुरू किए जाएंगे।


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कॉलेज ऑडिटोरियम की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। बहुउदेशीय हॉल के लिए 4 करोड़ 4 लाख 81 हज़ार 303 रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस कार्य का टेंडर आवंटित कर कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार कन्या छात्रावास के लिए 8 करोड़ 25 लाख 69 हजार रुपए स्वीकृत हुए है और इसका कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। साथ ही स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत के लिए 26 लाख 60 हजार 325 रुपए का प्रावधान करके कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया और संस्थान तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों से शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles