शिक्षा मंत्री ने ढाडी में किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसती जा रही है और अपने लक्ष्य से भटक रही है। ऐसे में इस प्रकार के खेल आयोजन अपना एक अहम स्थान रखते हैं। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से जहां एक ओर युवाओं का शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ और मजबूत बनाता है वहीं दूसरी ओर वह नशे और अन्य असामाजिक गतिविधियों से भी बचे रहते हैं। शिक्षा मंत्री ने आज जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र के ढाडी में नवयुवक मंडल ढाडी द्वारा आयोजित विकेश पनाटू मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम में श्रिकत की।

उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के विषय में गंभीर है और इस क्षेत्र में अहर्मा निर्णय ले रही है। पूरे प्रदेश भर में 9 खेल छात्रावास है जहां पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) इन सभी में सबसे बड़ा छात्रावास बन कर उभर रहा है। इस खेल छात्रावास की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी उस समय से यहां वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले 2 वर्षों के दौरान यहाँ कबड्डी और बैडमिंटन दो अतिरिक्त खेल को भी शामिल किया गया है और अब यहां पर वॉलीबॉल और कबड्डी की 20-20 सीटों के साथ बैडमिंटन की 15 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

बॉक्स
शुराचली क्षेत्र से है अटूट नाता
रोहित ठाकुर ने बताया कि शुराचली क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक अहम भाग है और उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध इस क्षेत्र की जनता के साथ सदैव से रहा है। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विपरीत आर्थिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद प्रदेश में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। वहीं शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है यहाँ पर विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य संस्थान और शिक्षण संस्थानों का निर्माण हो रहा है।
शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर कोटि के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए 2500 रुपए प्रत्येक छात्र को देने की घोषणा की और साथ ही स्थानीय युवक मण्डल को 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।


| All Rights Reserved | Website By :