हिमाचल आजकल
शिमला। एसजेवीएन अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि करवाया कि एसजेवीएन ने आज 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना की यूनिट.1 (660 मेगावाट) की वाणिज्यिक प्रचालन तिथि (सीओडी) सफलतापूर्वक हासिल कर ली हैए जो राष्ट्र की विद्युत उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में कंपनी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए समस्त कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता न केवल एसजेवीएन की तकनीकी उत्कृष्टता को दर्शाती हैए अपितु कर्मचारियोंए ठेकेदारों और सभी हितधारकों के समर्पण और समन्वित प्रयासों को भी दर्शाती है।
अजय कुमार शर्माए निदेशक (कार्मिक) ने सभी संबंधित टीमों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की तथा इस बात पर बल दिया कि यह उपलब्धि एसजेवीएन के दक्ष निष्पादन श उच्च.गुणवत्तापूर्ण परियोजना वितरण के प्रति समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एसजेवीएन की मजबूत संगठनात्मक क्षमताओं एवं टीम वर्क का प्रमाण है।
सिपन कुमार गर्गए निदेशक (वित्त ) ने कहा कि यूनिट-1 के कमीशन होने से एसजेवीएन का विद्युत उत्पादन पोर्टफोलियो और अधिक मजबूत होगा और भारत के सतत ऊर्जा विकास में योगदान देने वाली विविधमुखी ऊर्जा कंपनी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होगी।
बिहार के बक्सर जिले के चौसा में स्थित 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना का निष्पादन एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बीते 22 अगस्त को परियोजना की 660 मेगावाट की प्रथम यूनिट का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया।


| All Rights Reserved | Website By :