मतदाता सूचियां वैबसाइट व ऐप पर उपलब्ध
हिमाचल आजकल
शिमला। राज्य निर्वाचन आयोग 3577 ग्राम पंचायतों में से 3548 ग्राम पंचायतों व 70 शहरी निकायों की मतदाता सूचियां तैयार कर दी हैं। बाकी 29 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची 1 दिसंबर को तैयार की जाएगी। तैयार की गई मतदाता सूचियों के अनुसार प्रदेश में कुल 55,19,709 मतदाता पंजीकृत हुए हैं जिनमें से 27,26,548 महिला व 27,93,161 पुरुष मतदाता हैं। उक्त मतदाता सूचियां आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। सूची में अपना नाम आयोग की वैबसाइट और वोटर सारथी ऐप के माध्यम से देखा जा सकता है।
निर्वाचन आयोग द्वारा नाम दर्ज करने के लिए बीते 1 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई थी। जो व्यक्ति 1 अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में पात्र हैं। अगर अन्तिम मतदाता सूची में किसी पात्र व्यक्ति का नाम सम्मिलित नहीं है तो वह अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर दोहरी प्रति में दो रुपए का शुल्क अदा कर निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
अगर किसी व्यक्ति का नाम नगर पंचायत, नगर परिषद व ्नगर निगम की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है तो वह मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए सम्बन्धित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व उप मण्डलाधिकारी के कार्यालय में निर्वाचन का कार्यक्रम जारी होने तक निर्धारित प्रारूप पर दोहरी प्रति में 50 रुपए का शुल्क अदा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
प्रदेश में पंचायत व शहरी निकायों के 55,19,709 मतदाता पंजीकृत
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :