न्यायालयों में लंबित मामलों को सुलझाने के लिए विभाग बेहतर समंवय बनाएं: मुख्यमंत्री
हिमाचल आजकल
शिमला, 9 नवंबर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी सरकारी विभागों में बेहतर समन्वय बनाए रखने की जरूरता है ताकि विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके । इससे प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियां सचारू रूप से चलती रहे। मुख्यमंत्री मंगलवार को अदालतों में लंबित मामलों को लेकर प्रशासनिक सचिवों और महाधिवक्ता के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार ने एक लिटिगेशन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया है और इस सॉफ्टवेयर में सभी अदालती मामले दर्ज किए जा रहे हैं। महत्वकांक्षी परियोजनाआें से संबन्धित और प्रमुखता वाले मामलों को विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिवों को महाधिवक्ता के कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए ताकि अदालतों में मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेआेए आईटी, जेबीटी से संबन्धित अदालती मामलों में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि इससे हजारों युवा लाभा मिलेंगा। उन्होंने कहा कि इन भर्तियों पर लगी रोक को हटाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने न्यायालयों से इन मामलों को सुलझाने का आग्रह किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न स्वीकृतियों और अदालतों में लंबित मामलों के कारण कई विकासात्मक परियोजनाआें में देरी विलम्ब हुई है। उन्हांने विभिन्न न्यायालयों में स्वीकृति प्राप्त करने संबन्धी मामलों में अधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इससे न केवल आम लोगों को लाभ होगा बल्कि परियोजना संबन्धी लागत से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने विभिन्न लम्बित मामलों की निगरानी के लिए नियमित बैठकों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।


| All Rights Reserved | Website By :