Sunday, January 11, 2026

शिमला के खिलाडिय़ों ने वालीबाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान : रोहित ठाकुर

रोहित ठाकुर ने कुठाड़ी में कोटेश्वर यूथ क्लब द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में की शिरकत

हिमाचल आजकल

शिमला।  खेल हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाते हैं और  युवाओं को इसमें बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने रविवार को कुठाड़ी पंचायत में कोटेश्वर यूथ क्लब द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक समय था जब वालीबाल खेल तत्कालीन जिला महासू की एक विशेष पहचान था और उस समय बहुत से खिलाडिय़ों ने देश विदेश में अपनी खेल कला का लोहा मनवाया। उनका कहना है कि क्रिकेट के साथ साथ बलीबाल, कब्बड्डी जैसे स्थानीय स्तर पर खेलें जाने वालें खेलों को भी प्रोत्साहन देने की  जरूरत  हैं। उन्होंने कहा कि नावर क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाने में पूर्व कांग्रेस सरकार का योगदान रहा हैं और इसी प्रकार सडक़ों के स्तरोन्नत को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल में कुठाड़ी पंचायत में घासनी- खदराला सडक़ के लिए 9 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए थे। रोहित ठाकुर के कहा कि हाल ही में टुटुपानी-नालाबन सडक़ को विधायक प्राथमिकता में डालकर 6.35 करोड़ रूपए की डीपीआर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि रावमापा कुठाड़ी के भवन निर्माण के लिए 1.60 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी वर्तमान सरकार टेंडर लगाने में विफल रही हैं।  उन्होंने  कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में खुली पीएचसी कुठाड़ी को वर्तमान सरकार ने बन्द कर दिया हैं। इस दौरान उनके साथ कुठाड़ी पंचायत के प्रधान ललित संगरेल, ग्राम पंचायत कायना के प्रधान रूपिंदर धाल्टा, ग्राम पंचायत बाघी के प्रधान रूप लाल जस्टा, ग्राम पंचायत के उप प्रधान प्रीतम नेगी, भूपेश पनेट, ब्लक युवा कांग्रेस जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर, वेद सुन्टा, हरि प्रकाश शोबटा, शिव सिंह, विनोद चौहान, विशम्बर संगरेल, रूप सिंह, नारायण सिंह, पूर्व प्रधान अंजू सांख्यान, बबिता शोबटा, प्रेम ठाकुर, जगदीश कुमार व प्रदेश सोशल मीडिया कर्डिनेटर अतुल चौहान आदि मौजूद रहें।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles