अपने समर्थकों के साथ बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगी इंदु वर्मा
हिमाचल आजकल
शिमला। भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई इंदु वर्मा ठियोग कुमाारसेन
विधानसभा क्षेत्र से टिकट की प्रबल दावदेार मानी जा रही है। कांग्र्रेस
के अंदर इंदु वर्मा के नाम पर सहमती बनाने के प्रयास शुरू हो गए है। इस कड़ी में इंदु वर्मा बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय शिमला में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेगी। कांग्रेस में शामिल होने के बाद इंदु वर्मा पहली बार कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगी।
पिछले दिनों दिल्ली में इंदु वर्मा ने दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस
प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा था। इसके बाद ठियोग कुमारसेन राजनीति में नए समीकरण उभरकर सामने आ रहे है। हालांकि ठियोग कांग्रेस का एकगुट इंदु वर्मा के विरोध में उतर आया है। लेकिन इंदु वर्मा को ठियोग कुमारसेन विधानसभा क्षेत्र सशक्त उम्मीदावर के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते है कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक लेने के बाद ही पार्टी
में शामिल करना फैसला किया है। इंदु वर्मा के पति स्व. राकेश वर्मा ठियोग कुमारसेन विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक रहे है। इंदु वर्मा खूद दो बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी है। लिहाजा कांग्रेस आलाकमान इस बार ठियोग कुमारसेन क्षेत्र इंदु वर्मा पर दाव खेल सकती है। इंदु वर्मा पिछले लंबे समय से ठियोग की राजनीति में सक्रिय है।
उधर, इंदु वर्मा ने कहा कि वह अगले कुद दिनों में ठियोग कुमारसेन क्षेत्र
में जन संपर्क अभियान शुरू कर देगी। इससे पहले बुधवार को वह कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेगी। उनका कहना है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा उसे परी निष्ठा के निभाया जाएगा। वह कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी


| All Rights Reserved | Website By :