हिमाचल आजकल
शिमला । भाजपा शिमला मंडल ने चुनाव के लिए रविवार को माल रोड पर पार्टी कार्यालय शुरू किया। इस कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त ने किया। इस मौके पर गणेश दत्त ने कहा कि भाजपा इस सीट पर जरूर जीतेगी और हम राज्य में मजबूत सरकार बनाएंगे। कांग्रेस के पास चुनाव लडऩे का कोई एजेंडा नहीं है और उनके भ्रष्टाचार के किस्से जगजाहिर हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश शारदा, विश्वेश्वर नाथ, रमेश चौजर, सत्य कौंडल, विजय शर्मा, अनीता सूद, अनिला सूद, पिंकी गोयल, मदन शर्मा, राजीव सूद, संजीव देश, करण नंदा, राजीव दीप्त, सुनील धर, किम्मी सूद, गौरव कश्यप, संजीव ठाकुर, रोहित, कवि खन्ना, संजीव पिंकू, व राम कृष्ण दीप्टा भी मौजूद रहे।


| All Rights Reserved | Website By :