Monday, January 12, 2026

 एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट की परासन सौर परियोजना की कमीशनिंग शुरू की : नंद लाल शर्मा

हिमाचल आजकल

शिमला। एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद  लाल शर्मा ने घोषणा की कि कंपनी ने कानपुर, उत्तर प्रदेश के समीप जालौन जिले के कलपी तहसील में अवस्थित परासन सोलर पार्क में अपनी 75 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की कमीशनिंग शुरू  कर दी है। परियोजना को कमीशनिंग करने संबंधी प्रक्रिया को इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना दो जलविद्युत और दो पवन विद्युत परियोजनाओं के अलावा एसजेवीएन की कमीशनिंग होने वाली तीसरी सौर ऊर्जा परियोजना होगी और इस परियोजना की कमीशनिंग के साथ एसजेवीएन की स्थापित क्षमता अब 2091.5 मेगावाट हो जाएगी।

नंद लाल शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन ने 75 मेगावाट की परासन सौर ऊर्जा परियोजना को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के तहत 2. 68 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर बिल्ड आेन और अपरेट के आधार पर हासिल की है। इस परियोजना के निर्माणध्विकास की लागत 392.3 करोड़ रुपए है। इसके लिए विद्युत खरीद करार उत्तर प्रदेश पावर कर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षरिघ्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परियोजना से पहले वर्ष में 168. 34 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में संभावित संचयी विद्युत उत्पादन 3919 मिलियन यूनिट होगा। इसकी कमीशनिंग से प्रति वर्ष लगभग 45$11 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles