Sunday, January 11, 2026

जिला परिषद की सदस्य कविता कांटू की संदिग्ध मौत, जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव

जिला परिषद की सदस्य कविता कांटू की संदिग्ध मौत, जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव

हिमाचल आजकल

शिमला। राजधानी के समरहिल से लगते  जंगल में एक युवती का फांसी पर लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवती कविता कंटू (26) रामपुर की रहने वाली है। कविता  रामपुर  के झाकड़ी जिला परिषद वार्ड से सदस्य है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मंगलवार सुबह बालूूगंज पुलिस को सूचना मिली कि समरहिल के सांगटी क्षेत्र में जंगल में युवती ने फांसी लगा दी है। यूपी का ज्योतिका ज्योतिका यूपी का युवती का  शव पेड़ पर लटका है। सूचना  मिलते ही बालूगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं  फारेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई है। कविता कंटू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। कविता ने  हिमाचल यूनिवर्सटी से इतिहास में एमफिल कर रही थी। इसके अलावा उसने यूजीसी की नैट परीक्षा भी उतीर्ण की थी। जिला परिषद चुनाव में वह झाकड़ी  वार्ड से माकपा समर्थित उमीदवार थी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles